झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गरिमा योजना के तहत रिक्शा चालकों को देना था टोटो, 4 साल बाद भी इंतजार में बैठे हैं लोग - Start of garima yojna

झारखंड में रिक्शा चालकों को टोटो देने के लिए रघुवर सरकार ने गरिमा योजना की शुरुआत की थी. धनबाद में 125 लोगों को टोटो दिया जाना था, लेकिन केवल 24 लोगों को ही टोटो मिल सका है. बाकी बचे रिक्शा चालक सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं.

Rickshaw drivers not get benefit of garima yojna in dhanbad
रिक्शा चालक परेशान

By

Published : Dec 2, 2020, 2:46 AM IST

धनबाद: झारखंड की रघुवर सरकार ने गरिमा योजना के तहत रिक्शा चालकों को टोटो देने का वादा किया था. गरिमा योजना के तहत जिले के 125 लोगों को टोटो दिया जाना था, लेकिन मात्र 24 लोगों को टोटो मिला है. बाकी लोग आज भी टोटो लिए टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
रघुवर सरकार ने 2016 में रिक्शा चालक के लिए गरिमा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत जिले में 125 लोगों को ई- रिक्शा दिया जाना था, लेकिन 2016 में मात्र 24 लोगों को ही ई- रिक्शा मिल पाया और आज तक बाकी लोग सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. झारखंड रिक्शा चालक मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद जुम्मन खान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की आज-कल कर लगातार 4 सालों से मामले को टाला जा रहा है, हम लोगों के सामने भूखे मरने की स्थिति आ गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो रिक्शा हमें पहले दिया था उसे अब चलाने काफी मुश्किल है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूबे के मुखिया को भी ऑनलाइन आवेदन किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.इसे भी पढे़ं:- धनबाद में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, लोगों में भय का माहौलमोहम्मद जुम्मन खान ने मीडिया के माध्यम से न्याय की अपील की है, ताकि वो अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. उन्होंने कहा कि दफ्तरों में बीजेपी सरकार की योजना बताकर इस मामले में अब कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो सभी को गरीबों के हक में सोचना चाहिए और यह सरकार भी हमें योजना का लाभ दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details