धनबाद:झरिया क्षेत्र के जन वितरण दुकानदारों की तरफ से कालाबाजारी किए जाने पर अंकुश लगाने को लेकर एडीएम सप्लाई संदीप दोराईबुरु ने कई दुकानों में छापेमारी की थी. संजय केडिया के दुकान की चाभी नहीं मिलने पर उसे सील कर दिया गया था. दंडाधिकारी झरिया सीआई श्याम लाल मांझी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम उक्त दुकान का सील खोला गया, जिसमे भारी मात्रा अनियमितता पाई गई.
105 बोरी चावल बरामद
बिना मार्का वाले प्लास्टिक बोरे में 105 बोरी चावल, 50 किलो के पैकेट में भरा गया था. जिसे बाजार में बेचने की तैयारी की गई थी. वहीं, सरकारी मार्का वाले 50 किलो की 8 बोरी चावल और 8 बोरी गेंहू बरामद किया गया. सरकारी मार्का वाले 109 खाली बोरा दो किरासन तेल के खाली ड्राम बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में 9 अक्टूबर से चलेगा कोरोना जांच अभियान, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
दंडाधिकारी कुमार बंधु कश्यप, एमओ अरुण दास, झरिया थाना के एएसआई दिलीप कुमार टुडू की तरफ से कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की गई. दंडाधिकारी के बताया कि सभी की सूची बनाकर एडीएम सप्लाई एवं झरिया सीओ को सुपूर्द किया जाएगा. उक्त दुकान संचालक पर कर्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से पीडीएस दुकान में खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले में हड़कंप मच गया है.