धनबादः सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत लाल पीला कार्ड मुहैया कराई है, जिससे गरीब परिवारों को भोजन की समस्या न हो. इसके लिए सरकार पीडीएस के माध्यम से गरीब परिवारों को चावल उपलब्ध करा रही है, लेकिन पीडीएस के लाभुक उसी चावल को बेच दे रहे है. ऐसा ही कुछ मामला जिले के बाघमारा प्रखंड के खानुडीह पंचायत अंतर्गत घोराठी ग्राम से सामने आया है, जहां पीडीएस लाभुकों से चावल खरीद रहे एक ऑटो चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
पीडीएस का चावल बरामद
टेम्पो में पीडीएस का चावल लगभग 20 प्लास्टिक बोरे में लोड पाया गया. बाघमारा थाना के गस्ती दल ने टेम्पो सहित लदे चावल को जब्त कर लिया. पुलिस ने चालक सुनील दास और उपचालक इंद्र दास गिरिडीह जिले के अटका निवासी को हिरासत में ले लिया. स्थानीय पुलिस ने मामले को लेकर बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति को सूचना दी. सूचना पर थाना पहुंचे बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने टेम्पो चालक से पूछताछ की. टेम्पो चालक ने बीडीओ को बताया कि वह डोर-टू-डोर जाकर चावल की खरीदता है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.