झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बाघमारा प्रखंड में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, डीडीसी ने दिशा निर्देश

डीडीसी दिनेश चंद्र दास बाघमारा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड में चल रहीं विकास योजनाओं की समीक्षा की. डीडीसी ने बताया कि विकास योजनाओं में कुछ कमियां मिली हैं, इसको लेकर आवश्यक निर्देश बीडीओ को दिया है.

Baghmara Block office reached Dhanbad DDC
बाघमारा प्रखंड कार्यालय पहुचे डीडीसी

By

Published : Apr 13, 2021, 11:34 PM IST

धनबादः डीडीसी दिनेश चंद्र दास बाघमारा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड में चल रहीं विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मनरेगा, पीएम आवास योजना, 14वीं और 15वीं वित्त आयोग की राशि से पूरी होने वाली योजनाओं की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःग्राहकों की भीड़ में बिना मास्क के की जारी थी दुकानदारी, SDM ने बंद कराई दुकानें

इसके साथ ही डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और रजिस्टर, रोकड़, हाजिरी रजिस्टर आदि का भी जायजा दिया. डीडीसी ने बताया कि विकास योजनाओं की समीक्षा की है. कुछ कमियां मिली हैं, इसको लेकर आवश्यक निर्देश बीडीओ को दिया हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना का असर मनरेगा योजना पर नहीं पड़ा है. हालांकि, दूसरे फेज में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details