धनबादः सालों से चल रहे झरिया राज ग्राउंड स्थित बाजार समिति में शुक्रवार को वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर जेसीबी के साथ पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों को स्थानीय व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बाजार समिति की मापी किए जाने पर स्थानीय व्यवसायी भड़क गए. व्यवसायियों के विरोध के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.
व्यवसायी शिव नन्दन साहू ने बताया कि इस जगह पर सैंकड़ों व्यवसायी सालों से फलों सब्जियों के थोक विक्रेता रहे हैं. बिना व्यवसासियों को बताए अधिकारी यहां निर्माण के लिए पहुंच गए. सभी व्यवसासियों ने एक स्वर में कहा कि यहां वेंडिंग जोन बनने से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी.