झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के मुराइडीह कोलडंप में मशीन से लोडिंग का विरोध, मजदूरों ने काम किया ठप - मुराईडीह कोलडंप

धनबाद के बीसीसीएल बरोरा एरिया 01 के मुराइडीह कोलडंप के मजदूरों ने शनिवार को मुराइडीह परियोजना का उत्पादन और परिवहन समेत सभी कार्यों को बाधित कर प्रदर्शन किया.

Resistance to machine loading at Moraideeh colldump in Dhanbad
धनबाद के मुराईडीह कोलडंप में मशीन से लोडिंग का विरोध

By

Published : Mar 13, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 1:29 PM IST

धनबादःबीसीसीएल बरोरा एरिया-01 के मुराइडीह कोलडंप के मजदूरों ने शनिवार को मुराइडीह परियोजना का उत्पादन और परिवहन समेत सभी कार्यों को बाधित कर प्रदर्शन किया. मजदूर मशीन(पेलोडर) से कोयला लोडिंग का विरोध कर रहे हैं. साथ ही बकाया राशि की भुगतान की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-बारिश ने नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के मैच में डाला खलल, स्टेडियम में पानी भरने से देरी से हुए मुकाबलेमजदूरों का कहना है स्थानीय प्रबंधन की ओर से पेलोडर से लोडिंग के आदेश के बाद कुछ डीओधारक की ओर से शनिवार को पेलोडर के माध्यम से ट्रकों में कोयला लोड किया जाने लगा. इसका सैकड़ों की संख्या में जुटे स्थानीय मजदूरों ने प्रबंधन के इस आदेश का विरोध किया. साथ ही मजदूरों ने चेतावनी दी कि जब तक यहां पेलोडर लोडिंग के आदेश को निरस्त कर मैनुअल लोडिंग चालू नहीं कराई जाती, मजदूरों का विरोध इसी तरह जारी रहेगा. इसके अलावा मजदूरों का आरोप है कि कन्हैया चौहान ने 20 ट्रकों की लोडिंग कराई थी, जिसका भुगतान नहीं किया गया. आज वह फिर से ट्रक लेकर पेलोडर से कोयले की लोडिंग कराने पहुंचे थे.
Last Updated : Mar 13, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details