धनबाद के मुराइडीह कोलडंप में मशीन से लोडिंग का विरोध, मजदूरों ने काम किया ठप - मुराईडीह कोलडंप
धनबाद के बीसीसीएल बरोरा एरिया 01 के मुराइडीह कोलडंप के मजदूरों ने शनिवार को मुराइडीह परियोजना का उत्पादन और परिवहन समेत सभी कार्यों को बाधित कर प्रदर्शन किया.
धनबाद के मुराईडीह कोलडंप में मशीन से लोडिंग का विरोध
धनबादःबीसीसीएल बरोरा एरिया-01 के मुराइडीह कोलडंप के मजदूरों ने शनिवार को मुराइडीह परियोजना का उत्पादन और परिवहन समेत सभी कार्यों को बाधित कर प्रदर्शन किया. मजदूर मशीन(पेलोडर) से कोयला लोडिंग का विरोध कर रहे हैं. साथ ही बकाया राशि की भुगतान की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Mar 13, 2021, 1:29 PM IST