झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: रेडक्रॉस भवन में बने सेंट्रल कंट्रोल रूम में करें अन्नदान, जरूरतमंदो तक पहुंचाएगा प्रशासन - धनबाद में बनाया गया सेंट्रल कंट्रोल रूम

धनबाद में लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों कोकोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. जिले के गोल्फ ग्राउंड स्थित रेड क्रॉस भवन में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से आम लोगों की ओर से दिए गए अनाज को जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जाएगा.

central control room in Red Cross building in dhanbad
सेंट्रल कंट्रोल रूम

By

Published : Apr 1, 2020, 12:28 PM IST

धनबादः लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों को खाद्य सामग्री की दिक्कत न हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. गोल्फ ग्राउंड स्थित रेडक्रॉस भवन में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया. गणमान्य लोग या फिर अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा यहां अनाज जमा कराया जा रहा है फिर उन अनाजों को जरूरतमंदो तक पहुंचाया जाएगा.

सेंट्रल कंट्रोल रूम में करें अन्नदान
दरअसल, विभिन्न सामाजिक संगठन व्यवसाई वर्ग सहित कई गणमान्य लोगों ने लॉकडाउन के दौरान अनाज का वितरण गरीब तबके के लोगों के बीच किया जा रहा है. अनाज किसी एक ही परिवार को दोबारा न मिलकर सभी जरूरतमंद परिवारों तक यह पहुंच सके. इसके लिए यह व्यवस्था की गई है. यहां लोग या फिर विभिन्न संगठन अनाज का सहयोग कर सकते हैं. विधायक राज सिन्हा ने करीब 2 क्विंटल अनाज सहयोग के रूप में जमा कराया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव केस आने पर बोले CM हेमंत सोरेन- प्रशासन का करें सहयोग, घरों से न निकलें लोग

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन की यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से हर जरूरतमंद तक अनाज आसानी से पहुंच पाएगा. वहीं एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि करीब 200 क्विंटल अनाज उपलब्ध हो पाया. कृषि बाजार समिति, व्यवसाई एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा अनाज उपलब्ध कराने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि जरूरत जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा गाड़ियों की व्यवस्था भी कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details