गोड्डा:गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. अलग-अलग विभागों ने झांकी निकाली. कोरोना के चलते इस बार गांधी मैदान में कम लोगों को प्रवेश दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप आयुक्त ने कहा कि जिला विकास की ओर अग्रसर है.
गोड्डा में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई झांकी. पेयजल स्वच्छता विभाग को पहला स्थान
जामताड़ा के गांधी मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. उप आयुक्त फैज अहमद ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न विभागों ने झांकी भी निकाली. साइबर अपराध को रोकने के लिए किए जा रहे काम को लेकर निकाली गई झांकी को तीसरा स्थान मिला. स्वास्थ्य विभाग की झांकी को दूसरा और पेयजल स्वच्छता विभाग को पहला स्थान मिला. इस मौके पर उपायुक्त कहा कि जामताड़ा कोरोना काल में भी प्रगति की ओर अग्रसर है.
जामताड़ा में गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन. स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ सम्मान
कोडरमा के बागीतांड स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. उप आयुक्त रमेश घोलप ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और एनडीसी कैडेट्स की ओर से आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किए हैं और जिले का रिकवरी रेट पूरे राज्य में सबसे ज्यादा हैं. कोरोना काल में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया.
कोडरमा के बागीतांड स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन. सिमडेगा में उप आयुक्त ने फहराया तिरंगा
सिमडेगा में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उप आयुक्त सुशांत गौरव ने तिरंग फहराया और परेड की सलामी ली. कोरोना के चलते इस बार सुरक्षा नियमों का खास ध्यान रखा गया था. एसपी शम्स तबरेज ने पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया.
सिमडेगा में उप आयुक्त ने फहराया तिरंगा. झांकी के माध्यम से बताया-स्वदेशी वैक्सीन सबसे सुरक्षित
रामगढ़ के किला मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कई विभागों की तरफ से भव्य झांकियां निकाली गई. झांकी के माध्यम से लोगों को यह बताया गया कि देश में बनी वैक्सीन सुरक्षित है और इसको लेने में कोई डर नहीं है. वैक्सीन लेने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य है. सामाजिक सुरक्षा, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य एवं कृषि विभाग की ओर से शानदार झांकी निकाली गई. जिले में विकास कार्यों की झलक झांकी में देखने को मिली.
रामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस. धनबाद में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
पूरे देश के साथ-साथ धनबाद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला प्रशासन की तरफ से गोल्फ ग्राउंड मैदान में आकर्षक झांकी निकाली गई. धनबाद उप आयुक्त उमाशंकर सिंह ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. धनबाद रेल मंडल की तरफ से रेलवे स्टेडियम में डीआरएम आशीष बंसल ने झंडोतोलन किया.
धनबाद में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने फहराया तिरंगा.