झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः ईसीएल कर्मियों को बचाने राहत कार्य 7वें दिन भी जारी, DC ने किया निरीक्षण

धनबाद में ईसीएल के बीपी सिम में पानी भर जाने की वजह से सातवें दिन भी कोल कर्मियों को बचाने का राहत कार्य जारी है. इस दौरान धनबाद डीसी और एसएसपी असीम विक्रांत मिंज राहत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

two-labour-trapped-in-mine-underway-in-dhanbad
DC ने किया निरीक्षण

By

Published : Dec 15, 2020, 9:02 AM IST

धनबाद: ईसीएल मुगमा एरिया के खुदिया कोलियरी के बीपी सिम में पानी भर जाने की वजह से अंदर 2 कोल कर्मी भीतर फंसे हैं. फंसे कर्मियों को बचाने के लिए सातवें दिन भी राहत कार्य जारी है. राहत कार्य का निरीक्षण करने डीसी उमाशंकर सिंह और एसएसपी असीम विक्रांत मिंज कोलियरी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे बचाव कार्य का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने मुग्मा क्षेत्र के महाप्रबंधक विभाष चंद्र सिंह से लिया मामले की जानकारी ली. साथ ही बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

राहत कार्य के लिए टीम गठित
इस दौरान डीसी ने कहा कि किसी भी कीमत पर मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. मज़दूरों की सुरक्षा की गारंटी ईसीएल प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने 48 घंटे के अंदर रेस्क्यू सफल होने के आश्वासन दिया. प्रशासन की ओर से घटना के बाद टीम का गठन किया गया है. टीम इस पूरे राहत कार्य पर निगरानी रखेगी. डीजीएमएस से भी घटना की पूरी रिपोर्ट ली गई है

इसे भी पढ़ें-रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की हुई बैठक, 18 प्रस्तावों पर बनी सहमति

फंसे मजदूरों के परिजन से मिले डीसी

डीसी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मजदूरों के परिजन से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. यूनियन नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद डीसी से मिलकर डीजीएमएस के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा की इस पूरे घटनाक्रम के लिये डीजीएमएस जिम्मेवार ठहराया है. डीसी ने मामले पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details