धनबादः जेल में बंद बाघमारा बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है. आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर मुकेश चंदानी को धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने के मामले में विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि इस जमानत के बावजूद ढुल्लू महतो फिलहाल जेल में ही बंद रहेंगे.
और पढ़ें-राहत फंड अपर्याप्त, सरकार घोषित करे 10 लाख करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज : चिदंबरम
मुकेश चंदानी को धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला
धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत की ओर से उन्हें आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर मुकेश चंदानी को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में जमानत दी गई है. विधायक की ओर से अधिवक्ता एसएन मुखर्जी ने जमानत के लिए दलीलें रखी. दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने जमानत दी है. इसके बावजूद विधायक ढुल्लू महतो को अभी धनबाद जेल में ही रहना पड़ेगा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में फिलहाल जमानत नहीं मिली है. बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो 11 मई से धनबाद जेल में बंद है. मुजफ्फरपुर के व्यवसाई इरशाद से रंगदारी मांगने के मामले में उन्होंने सरेंडर किया था.