झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवजात को दुल्हन की तरह सजी कार में अस्पताल से घर ले गए परिजन, कहा- बेटी के रूप में लक्ष्मी ने लिया है जन्म - Jharkhand news

धनबाद में एक व्यक्ति के घर जब बेटी ने जन्म लिया तो वह इतना खुश हुआ कि उसने ना सिर्फ पूरे अस्पताल में मिठाई बंटवाई, बल्कि बच्ची को घर ले जाते समय कार को शादी की गाड़ी की तरह सजा कर ले जाया गया.

Relatives took newborn home from hospital
Relatives took newborn home from hospital

By

Published : Aug 9, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 5:31 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: बेटी के जन्म लेने के पर माता पिता और उसके परिवार की खुशी देख हर कोई तारीफ करने से नहीं थक रहा है. एक निजी अस्पताल में जन्मी बच्ची को जिस तरह कार से घर ले जाया गया वैसा कम ही देखने को मिलता है. नवजात के परिवारवालों ने उसे घर ले जाने के लिए कार को शादी की गाड़ी की तरह सजाया था. कार को बलून और अन्य चीजों से आकर्षक रूप के सजाया गया था. परिवारवालों की माने तो उनके घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. जिसकी खुशी वे लोग इस तरह से मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:झारखंड की इन बेटियों ने मैदान में मनवाया लोहा, देश के नाम किए कई मेडल

पुटकी के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी ने एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म पर अशोक का पूरा परिवार झूम उठा. अस्पताल में मिठाई बांटे गए. अपनी बेटी को घर ले जाने लिए वाहन को उन्होंने रंग बिरंगे बलून और फूलों से सजाया. उसके बाद धूमधाम से अपनी बेटी को अस्पताल से घर लेकर गए. अशोक के इस कार्य से अस्पतालकर्मी और डॉक्टर भी बेहद खुश हुए. सभी ने पिता और माता समेत परिवार के अन्य लोगों को बधाई दी है.

वहीं, नवजात के पिता अशोक कुमार ने कहा कि पहले से उसे एक बेटा है. बेटी की चाह पत्नी को थी, जैसे ही बेटी जन्मी तो पत्नी ने कहा लक्ष्मी आई है. धूमधाम से अस्पताल से घर लेकर जाएंगे. जिसके बाद इसकी तैयारी की. पूरा परिवार बहुत खुश है.

इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर यूएस प्रसाद ने कहा कि अशोक ने बेटी होने पर पूरे अस्पताल में मिठाई बांटी. बच्ची स्वस्थ है. उन लोगों का कहना था कि लक्ष्मी आई है. डॉक्टर ने कहा कि इतनी खुशी देख कर वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 9, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details