धनबाद रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के लिए खुला रजिस्ट्रेशन काउंटर धनबादः प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार के द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसके तहत मजदूरों के दूसरे राज्यों में किसी तरह की अनहोनी होने के बाद उन्हें सहायता राशि सरकार की ओर से दी जानी है. जिसे लेकर बाहर में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद रेलवे स्टेशन पर श्रम विभाग के द्वारा एक रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला गया है. सितंबर से दिसंबर महीने में राज्य से मजदूर बाहर से अपने घर लौटते हैं या फिर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं. वैसे मजदूरों को लाभ दिलाने के लिए सरकार ओर से मिलने वाली लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें- Koderma News: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कियोस्क की शुरुआत, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
राज्य के बाहर मजदूरी करने के लिए जाने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेशन पर श्रम विभाग ने रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरुआत की है. श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि बहुत सारे ऐसे श्रमिक हैं जो बाहर में मजदूरी करते हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से उन्हें सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में सभी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो सके, इसके इसीलिए स्टेशन परिसर में काउंटर लगाया गया है. जो कंपनी या ठेकेदार बिना रजिस्ट्रेशन के श्रमिकों को बाहर ले जाते हैं, उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सरकार के द्वारा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन जारी है. धनबाद में करीब 4 हजार प्रवासी मजदूर रजिस्टर्ड हैं, करीब ढाई लाख मजदूर श्रम विभाग से सामान्य तौर पर रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही श्रम विभाग की ई पोर्टल पर करीब 6 लाख मजदूर रजिस्टर्ड हैं. ऐसे में धनबाद में रजिस्टर्ड 4 हजार प्रवासी मजदूर को लेकर संशय है, प्रवासी मजदूर अधिक होने की संभावना है. सभी प्रवासी मजदूरों को लाभ दिलाने के लिए काउंटर लगाया गया है. इसके तहत कार्य के दौरान दूसरे राज्यों में मौत होने पर 2 लाख और अंतिम संस्कार के लिए उसके शव घर तक पहुंचे 5 लाख की राशि की के भुगतान का प्रावधान है.