धनबाद: भूली आजाद नगर सिल्वर डव स्कूल के पास राशन के होलसेल दुकान में आग लग गई. जिस कारण दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक एजाज के मुताबिक 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही साजिश के तहत दुकान में आग लगाने का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया है.
राशन दुकान में लगी आग, दमकल के पहुंचने से पहले सबकुछ खाक - धनबाद राशन दुकान में लगी आग
धनबाद में राशन के होलसेल दुकान में आग लग गई. जिस कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकान मालिक के अनुसार साजिश के तहत दुकान में आग लगाई गई है.
![राशन दुकान में लगी आग, दमकल के पहुंचने से पहले सबकुछ खाक ration shop caught fire in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12093542-thumbnail-3x2-fire.jpg)
राशन दुकान में लगी भीषण आग
देखें पूरी खबर
साजिश के तहत लगाई गई आग
एजाज के मुताबिक मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे एक व्यक्ति ने उसे फोन पर सुबह करीब 3 बजे दुकान में आग लग जाने की सूचना दी. आननफानन में वो दुकान पहुंचा. दुकान पहुंचकर पुलिस को फोन किया. आधे घंटे के बाद पुलिस वहां पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी. दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची सब कुछ जलकर राख हो चुका था. एजाज का कहना है कि किसी के साजिश के तहत दुकान की दीवार तोड़कर आग लगाई गई है.
Last Updated : Jun 11, 2021, 1:37 PM IST