झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

90 दिन में हुई 56 चोरी, लोगों ने पुलिस को दिया गुलाब

धनबाद में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतरे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने विरोध में पुलिस को गुलाब का फूल भी दिया.

लोगों ने तख्ता लगा कर पुलिस प्रशासन को जगाने की मांग की

By

Published : Jul 23, 2019, 4:58 PM IST

धनबाद/बाघमाराः जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में इन दिनों आम जनता लगातार हो रही चोरी से परेशान हैं जिसकी वजह से लोगों में तेतुलमारी पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है. यही वजह है कि स्थानीय पार्षद राममूर्ति सिंह की अगुवाई मे सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से आक्रोश जुलूस निकाला.

देखें पूरी खबर

जुलूस, बेस्ट मोदीडीह से निकल कर शहर का भ्रमण कर थाना परिसर तक गया. इस दौरान पार्षद राममूर्ति सिंह सहित कई लोगों ने थाना प्रभारी धुर्वजी ओझा को गुलाब फूल दे कर क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. लोगों का कहना है कि 2 से 3 महीनें में 56 चोरी की घटना थाना क्षेत्र में हो चुकी है. पुलिस इसको रोकने में विफल है.

ये भी पढ़ें-सूखा पड़ा तो किसानों को नहीं होगी दिक्कत, मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को अपने प्लान से कराया अवगत

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी को गुलाब फूल देकर आग्रह किया गया है कि चोरी की वारदात पर रोक लगाने की कोशिश करें. लोगों का ये भी कहना है कि पुलिस की मदद के लिए वह खुद भी रात में पहरा देने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details