झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: टुंडी में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, भाई-बहन में हर्ष का माहौल - टुंडी में रक्षाबंधन का त्योहार

धनबाद में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर भाई-बहन में हर्ष का माहौल बना रहा. वहीं, कोरोना महामारी के दौरान बहनों ने पोस्ट के माध्यम से भाइयों को राखी भेजी.

dhanbad news
धनबाद में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

By

Published : Aug 3, 2020, 4:12 PM IST

धनबाद: जिले में में सोमवार को भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, इस बार यात्री ट्रेनों के बंद रहने की वजह से बहनों ने अपने भाइयों को पोस्ट के माध्यम से राखी भेजी.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन
जिले के टुंडी विधानसभा के टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह, राजगंज, तोपचांची, रेलनगरी गोमो सहित आसपास के समीपवर्ती इलाकों में सोमवार को भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर भाई और बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

बहनों ने बांधी राखी
बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाते हुए कलाई पर राखी बांधी एवं सुख समृद्धि की कामना की. बहनों ने बताया कि इस त्योहार का इंतजार सालों भर रहता है. इस दिन सभी बहनें अपने प्यारे भाइयों को राखी बांधते हैं.


इसे भी पढ़ें-बोकारो: पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध सैकड़ों लोगों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, शिक्षा मंत्री हुए शामिल


पोस्ट से भेजी राखी
वहीं, भाई भी अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करने की बात कहते हैं. हालांकि, कोरोन की मार रक्षाबंधन त्योहार पर भी पड़ी, जिसके कारण अपनी बहनों से दूर रह रहे भाइयों की कलाई सुनी रही. इस बार यात्री ट्रेनों के बंद रहने के कारण बहनों ने अपने भाइयों को पोस्ट के माध्यम से राखी भेजी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details