झारखंड

jharkhand

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः राज बब्बर ने धनबाद में की चुनावी जनसभा, PM पर जमकर साधा निशाना

By

Published : Dec 12, 2019, 9:36 PM IST

धनबाद के पुटकी में सिनेस्टार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राज बब्बर ने लोगों से कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं, राज बब्बर ने मोदी पर निशाना साधा हुए कहा कि मोदी बेरोजगारी पर कभी नहीं बोलते.

Raj Babbar held an election rally in Dhanbad
राज बब्बर ने धनबाद में की चुनावी जनसभा

धनबाद:सिनेस्टार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने धनबाद विधानसभा के पुटकी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राज बब्बर ने लोगों को कांग्रेस और महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. अपने संबोधन में धनबाद में हुई आज के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर उन्होंने जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय, धनबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक और कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ जनसभा में नजर आई. जनसभा को संबोधित करते हुए सिनेस्टार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. मंच से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद में कार्यक्रम ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो दिल्ली के रामलीला मैदान में भाषण दे रहे हों.

ये भी देखें- हटिया में मतदान शुरू, लोगों में सेल्फी जोन का दिख रहा है क्रेज

राज बब्बर ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि उन्होंने धनबाद में अपने भाषण में कार्यक्रम के दौरान क्या-क्या कहा, लेकिन यह दावा के साथ कह सकता हूं कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का नाम तक उन्होंने नहीं लिया होगा. यहां पीने के पानी की बड़ी समस्या है, लेकिन उन्हें इस बात को कहने की हिम्मत तक नहीं हुई होगी. राज बब्बर के अपनी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर उठाए गए सवालों का चुनाव में कितना फायदा मिलता है, यह तो चुनाव के नतीजों के आने के बाद ही मालूम चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details