धनबाद:बस्ताकोला एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी की तरफ से मंगलवार को चांदमारी मांझी बस्ती के समीप से कार्य शुरू किया गया. कार्य शुरू होने के 2 घंटे बीतने के बाद मांझी बस्ती की कई महिलाओं और पुरुषों कार्य को रोक दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. कंपनी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा कार्य शुरू कराया.
ग्रामीणों का कहना है कि इस आउटसोर्सिंग मे 60 रैयतों की जमीन जा रही हैं. पहले उन्हें मुआवजा मिले, तब काम शुरू करें. इस दौरान कंपनी कर्मियों व आंदोलन कर रहे लोगों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. काम बंद कराने व चालू कराने वाले समर्थक के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: कोयला चोरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 टन कोयला जब्त