झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हल्की बारिश ने निगम की खोली पोल, सड़क बना तालाब, नालियों की सफाई पर हर महीने होते हैं 22 लाख खर्च - धनबाद न्यूज

धनबाद में पहली बारिश ने निगम की पोल खोलकर रख दी है. नाली का पानी सड़क पर आ गया, जिसमें कई वाहन फंस गए.

rain water on road in Dhanbad
rain water on road in Dhanbad

By

Published : May 26, 2023, 7:19 PM IST

Updated : May 26, 2023, 7:51 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: पहली बारिश ने धनबाद नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. नाले का पानी सड़कों पर इस कदर चढ़ गया कि सड़क तालाब बन गया है. थाना परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया. कई वाहन इस बारिश के पानी में फंस गए.

ये भी पढ़ें-Lohardaga News: लोहरदगा में आसमानी बिजली का कहर, एक महिला की हुई मौत और दो लोग गंभीर रूप से झुलसे

धनबाद में मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश ने निगम की पोल खोल कर रख दी. कतरास थाना क्षेत्र में बारिश ने लोगों के लिये परेशानी ला दिया. बारिश के कारण गर्मी से राहत से अधिक परेशानी का कारण बनी है. निगम की लापरवाही के कारण नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो गया है. सड़क पूरी तरह से तालाब बन गया. कई बाइक सवार इसमें फंस गए. वहीं कतरास थाना परिसर भी पानी से लबालब भर गया है.

वहीं स्थानीय लोगों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया. नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क में नाली का पानी जमा होने की बात कही. बीमारी फैलने की आशंका जताई. निगम से जल्द नालियों की सफाई कराने की मांग की.

बता दें कि प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है. 15 जून तक मानसूनी बारिश आरंभ हो जाएंगीं. निगम में आने वाले क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई का काम धरातल पर नहीं उतर सकी है. जिस तरह से शहरी इलाके में जल जमाव की समस्या खड़ी हो रही है. उस बात से यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम की सफाई की व्यवस्था धरातल पर कितनी उतरी है. निगम हर महीने केवल नालियों की सफाई पर 22 लाख खर्च करती है. जिसमें सफाई कर्मियों का वेतन, डीजल खर्च, ट्रैक्टर और जेसीबी की मेंटनेंस भी शामिल है.

Last Updated : May 26, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details