धनबाद:गोमो स्थित दक्षिण पंचायत अंतर्गत आउट हाउस में रहने वाले लोगों को रेलवे की ओर से हटने का आदेश दिया गया है. इसके बाद से ही वहां रह रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि एक महिला ने मुखिया राजेन्द्र सिंह से परेशानी साझा करते हुए कहा कि हमारे छोटे-छोटे दो बच्चे हैं, हम लोगों के पास पैसे भी नहीं है कि हम लोग जमीन लेकर घर बनाएं या किराये पर रहें. लोगों ने अपना वोटर,आधार और राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि हम लोग भी वोट देते हैं. यहां भी जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं, लेकिन अभी हम लोगों की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है.
धनबाद में रेलवे का आउट हाउस छोड़ने का फरमान, प्रभावित बोले-आवंटन कर लें किराया
धनबाद में गोमो स्थित दक्षिण पंचायत अंतर्गत आउट हाउस में रहने वाले लोगों को रेलवे की ओर से हटने का आदेश दिए जाने के बाद से सैकड़ों लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. जिप सदस्य ने रेलवे से जमीन आवंटन की मांग की है, जिससे दुकानदान रेलवे को किराया दे सकें. उधर, जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक ने भी कहा कि रेलवे को कुछ समय देना चाहिए जिससे लोग अपनी व्यवस्था कर सकेx.
ये भी पढ़ें-रांची: मंगलवारी जुलूस निकालने को लेकर दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी, हिंदू संगठनों ने किया विरोध
पीड़ित लोगों का कहना है कि उन्हें रेलकर्मी मो.अयूब अंसार की ओर से जगह छोड़ने की कई बार धमकी मिल चुकी है. यहां तक कि बुलडोजर चलवाने और केस करने की धमकी भी दी जाती है. यहां 30 से 35 परिवार के लोग रहते हैं. इस संबंध में जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक ने कहा कि रेलवे को कुछ समय देना चाहिए, जिससे कि ये अपनी व्यवस्था कर सकें. एक साल पहले भी रेलवे की ओर से 700 दुकानों को हटाया गया था, जिससे कई दुकानदार बेरोजगार हो गए थे. उधर, जिप सदस्य ने रेलवे से मांग की है कि रेलवे को जमीन आवंटन करना चाहिए, जिससे दुकानदार रेलवे को किराया दे सकें. इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा.