धनबाद: रेलवे के निजीकरण के साथ-साथ अन्य विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले, जन जागरण सप्ताह के पांचवें दिन हिल कॉलोनी के कार्यालय से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जो यूनियन ऑफिस से चलकर रेलवे हिल कॉलोनी होते हुए स्टेशन तक गई.
जबरन किया जा रहा रिटायर
मीडिया से बात करते हुए सचिव पीके मिश्रा ने कहा की सरकार रेलवे का निजीकरण करना चाहती है और उस दिशा में बहुत आगे तक बढ़ चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से रेल कर्मचारियों को 50/55 वर्ष उम्र या 30 वर्ष सेवा के आधार पर मनमाने तरीके से जबरन रिटायर्ड करने की योजना बना चुकी है. यह सरकार ये फैसला उचित नहीं है और छंटनी करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है.