रूपक सिंह, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक धनबाद:अब घर बैठे ही लोग रेलवे की पार्सल की डिलीवरी ले सकेंगे. सिर्फ डिलीवरी ही नहीं, अगर कोई भी सामान कहीं भेजना हो तो उसके लिए रेलवे के पार्सल कार्यालय जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. देश की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे ने यह पहल की है. अपने यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के साथ साथ रेलवे ने अपनी सर्विस में एक बड़ा बदलाव किया है. रेलवे गति शक्ति योजना के तहत यह अब डोर-टू-डोर डिलीवरी योजना की शुरूआत की गई है.
ये भी पढ़ें:खनिजों के अवैध परिवहन की जांच के लिए एसआईटी गठित, रेल अधिकारियों की भूमिका की भी होगी जांच
डोर-टू-डोर डिलीवरी योजना के तहत रेलवे अब लोगों को पार्सल की डोर-टू-डोर डिलीवरी की सुविधा देने जा रही जा है. इस कार्य मे इंडियन पोस्ट ऑफिस अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. फिलहाल रेलवे ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत की है. अब सामानों को एक शहर से दूसरे शहर भेजने के लिए पहले की तरह पार्सल कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. रेलवे पोस्ट ऑफिस की सहायता से डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी के तहत पार्सल को घर से कलेक्ट कर रेलवे स्टेशन तक लेकर आएगी. इसके बाद ट्रेन के जरिये पार्सल को गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा.
योजना में हैं ये सुविधाएं: रेलवे के डोर-टू-डोर डिलीवरी के बारे में मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक रूपक सिंह ने बताया कि रेलवे रेल गति शक्ति योजना प्रोजेक्ट के तहत भेजा समान डेमेज नहीं होगा और अब रेलवे डेस्टिनेशन तक सुरक्षित पार्सल डिलीवरी कराएगी. ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना तहत बुकिंग के साथ पार्सल की ट्रैकिंग भी की जाएगी. ट्रेनों के जरिए पार्सल भेजने के लिए लोगों को जल्द ही पार्सल देने के लिए रेलवे के पार्सल ऑफिस का जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे घर या ऑफिस से ही पार्सल भेज सकेंगे. पार्सल भेजने के बाद डेस्टिनेशन तक पहुंचने की चिंता दूर करने के लिए अब पार्सल की बुकिंग के साथ ही ट्रैकिंग की सुविधा भी मिल सकेगी.
योजना की सराहना कर रहे हैं लोग: इस योजना से धनबादवासी खुश हैं, उन्हें उम्मीद है कि रेलवे अच्छी सुविधा प्रदान करेगी. इस डोर-टू-डोर योजना से व्यापारी वर्ग को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. आम लोग भी रेलवे के द्वारा लायी जा रही डोर-टू-डोर पार्सल योजना की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से सभी को इसका फायदा मिलेगा.