झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयलांचल से मद्रास रूट पर रेल यातायात प्रभावित, जानें पूरा मामला

कोयलांचल धनबाद से मद्रास जाने वाले रेल रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है. इसके चलते कई ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है तो दक्षिण की ओर जाने वाले रेल रूट पर कई ट्रेन का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

rail-traffic-on-koyalanchal-to-madras-route-affected-due-to-farmer-protest
रेल यातायात प्रभावित

By

Published : Dec 25, 2021, 12:42 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के लोगों के लिए एक खराब खबर है. धनबाद से दक्षिण की ओर जाने वाले और दक्षिण से धनबाद की ओर आने वाले रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है. मद्रास मंडल में मुकुंदरायपुरम तिरुवलम स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या 299 के निलंबित रहने और फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेन के परिचालन में बदलाव कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेन को रद्द भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जब एक छात्रा की जिद के आगे रेलवे को पड़ा झुकना, सिंगल पैसेंजर के साथ रांची पहुंची राजधानी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मुकुंदरायपुरम तिरुवलम स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या 299 के निलंबित रहने और फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण अलपूंजा-धनबाद एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है. इससे कई यात्रियों को परेशानी हो सकती है. वहीं फिरोजपुर मंडल की जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला गया है.

  • 13352 अलपूंजा-धनबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.12.2021 एवं 26.12.2021 को वाया काटपाडी, पकाला, रेनीगुंटा, गुडुर होकर चलेगी.


    ये ट्रेन हुईं रद्द

  • 12379 सियालदह - अमृतसर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 24.12.2021 को अमृतसर के बदले चंडीगढ़ तक ही जाएगी.
  • 12380 अमृतसर- सियालदह एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.12.2021 को अमृतसर के बदले दिल्ली से चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details