धनबाद:दीपावली से पूर्व एसडीएम सुरेन्द्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी आदित्य सिंह के नेतृत्व में टीम ने मिलावटी पेड़ा और मिठाइयों के अवैध कारखानों का भंडाफोड़ किया है. यह धंधा झरिया के तिलकपुरी कोयरीबांध और झरिया बकरीहाट में वर्षों से चल रहा था. कारखाना में तैयार मिठाइयों और पेड़ा में मक्खियां और चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी. कर्मचारियों के कपड़े और हाथ गंदे थे. मिठाई तैयार करने में प्रयुक्त दूध के बड़े-बड़े ड्रमों में गंदगी पाई गई.
इसे भी पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: 96 स्कूल संचालकों सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, 9 करोड़ 99 लाख रुपये का हुआ गबन