झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: SDM ने की छापेमारी, मिलावटी मिठाई की चल रही थी अवैध फैक्ट्री - धनबाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी आदित्य सिंह

धनबाद जिले में एसडीएम ने दीपावली से पहले मिलावटी मिठाई का भांडाफोड़ करने के लिए अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां से मिलावटी मिठाइयां बरामद की गई.

raid-on-illegal-sweets-factory-in-dhanbad
मिलावटी मिठाई बरामद

By

Published : Nov 12, 2020, 2:02 PM IST

धनबाद:दीपावली से पूर्व एसडीएम सुरेन्द्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी आदित्य सिंह के नेतृत्व में टीम ने मिलावटी पेड़ा और मिठाइयों के अवैध कारखानों का भंडाफोड़ किया है. यह धंधा झरिया के तिलकपुरी कोयरीबांध और झरिया बकरीहाट में वर्षों से चल रहा था. कारखाना में तैयार मिठाइयों और पेड़ा में मक्खियां और चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी. कर्मचारियों के कपड़े और हाथ गंदे थे. मिठाई तैयार करने में प्रयुक्त दूध के बड़े-बड़े ड्रमों में गंदगी पाई गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: 96 स्कूल संचालकों सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, 9 करोड़ 99 लाख रुपये का हुआ गबन

विभिन्न जिलों में सप्लाई होती मिठाईयां

ये मिठाइयां दीपावली पर्व में विभिन्न जिलों में सप्लाई किए जाने की तैयारी थी. पेड़ा के डिब्बे पे बाबाधाम का छाप लगा हुआ था. छापेमारी की खबर मिलते ही मिठाई दुकान के संचालकों में हड़कंप मच गया. एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर छापामारी झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है. गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया शहर में मिलावटी मिठाई एवं पेड़ा का अवैध कारखाना चल रहा है.

मिलावटी मिठाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details