धनबाद: कोयलांचल धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी हुई है. जहां से भारी मात्रा में कई कंपनियों के कैरी बैग मिले हैं. मोंगिया कंपनी की शिकायत पर महुदा पुलिस ने यहां छापेमारी की है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
नकली सीमेंट फैक्ट्री में छापा, सीमेंट कंपनी ने शिकायत कराई थी दर्ज - धनबाद की खबर
मोंगिया कंपनी की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने श्री खाटू श्याम मैन्युफैक्चरर प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की, जिसके दौरान मोंगिया सीमेंट के साथ-साथ कई सीमेंट कंपनियों के कैरी बैग मिले हैं.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री खाटू श्याम मैन्युफैक्चरर प्राइवेट लिमिटेड नामक सीमेंट फैक्ट्री में नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. मोंगिया कंपनी को इसकी भनक लगी थी जिसके बाद मोंगिया कंपनी ने इस मामले में महुदा पुलिस में शिकायत की थी. पूर्व में कुछ दिनों पहले भी महुदा इलाके में मां तारा इंटरप्राइजेज नामक एक दुकान में मोंगिया कंपनी को नकली सीमेंट मिला था, जिसके बाद यह शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी की निशानदेही पर इस सीमेंट फैक्ट्री में छापा मारा गया है. जहां से मोंगिया सीमेंट के साथ-साथ और भी कई कंपनियों के कैरी बैग पुलिस को हाथ लगी है. कंपनी के मैनेजर ने पूर्व में मोंगिया कंपनी का सीमेंट बनाने की बात भी पुलिस के सामने स्वीकारी है.
मोंगिया कंपनी के एडवोकेट देवाशीष चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कंपनी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पूरे मामले की जांच में पुलिस और कंपनी के अधिकारी जुटे हुए हैं.