झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, नहीं मिले आपत्तिजनक सामान

धनबाद में बुधवार रात प्रभारी एसएसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया.

mandal kara in dhanbad
मंडल कारा

By

Published : Aug 27, 2020, 11:51 AM IST

धनबादः जिले के मंडल कारा में बुधवार देर रात प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार ने छापेमारी की. करीब चार घंटे के सर्च अभियान में विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई. इस दौरान खैनी और गुटका के अलावा कोई गंभीर आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें-हथियार लूटने के लिए माओवादी रच रहे षड्यंत्र, पुलिस बल पर हमले की साजिश

शूटरों के वार्ड में भी सघन तलाशी
प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार के साथ-साथ एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार कई थानों के प्रभारी और 100 से अधिक पुलिस जवान छापेमारी में शामिल थे. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह और अन्य शूटरों के वार्ड में भी सघन तलाशी ली गई. इस दौरान खैनी और गुटका के अलावा कोई गंभीर आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

धनबाद में हुई अपराध की वारदात को लेकर जेल में छापेमारी की गई है. बता दें कि हाल के दिनों में बीजेपी नेता सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार इस मामले को लेकर रेस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details