धनबाद: बाघमारा के तेलमच्चो दामोदर नदी में धनबाद प्रसाशनिक अधिकारियों और जिला खनन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने पहुंची और छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
ये भी देखें- बाहर शौच करने को मजबूर सरकारी स्कूल के बच्चे, NH के पास होने के बाद भी नहीं है बाउंड्री वॉल
छापेमारी में अवैध बालू उत्खनन करने वाले माफिया भागने में सफल रहे. वहीं बालू उत्खनन के काम में लगे सात मजदूर गिरफ्तार कर लिए गए, साथ ही एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाली कंपनी अशोका बिल्डकॉन पर लगातार धनबाद प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कंपनी अवैध रूप से बालू जमा कर रही है.