झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप - धनबाद एडीएम

बाघमारा के तेलमच्चो दामोदर नदी में धनबाद प्रसाशनिक अधिकारियों ने छापामारी कर एक ट्रैक्टर और सात मजदूर को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी करती पुलिस

By

Published : Jul 16, 2019, 5:55 AM IST

धनबाद: बाघमारा के तेलमच्चो दामोदर नदी में धनबाद प्रसाशनिक अधिकारियों और जिला खनन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने पहुंची और छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- बाहर शौच करने को मजबूर सरकारी स्कूल के बच्चे, NH के पास होने के बाद भी नहीं है बाउंड्री वॉल

छापेमारी में अवैध बालू उत्खनन करने वाले माफिया भागने में सफल रहे. वहीं बालू उत्खनन के काम में लगे सात मजदूर गिरफ्तार कर लिए गए, साथ ही एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाली कंपनी अशोका बिल्डकॉन पर लगातार धनबाद प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कंपनी अवैध रूप से बालू जमा कर रही है.

अवैध बालू उत्खनन स्थल के बाद जिला के अधिकारी अशोका बिल्डकॉन के बालू स्टॉक की जगह पर पहुंच जांच पड़ताल की.


एडीएम ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. एनएच को बनाने वाली कंपनी अशोका बिल्डकॉन अवैध रूप से बालू स्टॉक कर रहा है. जिसके बाद छापेमारी की गई. फिलहाल जांच चल रहा है.


जिला खनन पदाधिकारी ने कहा


जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन स्थल पर छापेमारी की गई है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी और आगे भी छापेमारी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details