धनबादःजिले के बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर थाना के समीप अवैध लोहा गोदाम में छापेमारी की गई. इस दौरान कबाड़ के साथ-साथ लोहा और दोपहिया वाहन बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
धनबादः अवैध लोहा गोदाम में छापेमारी, दोपहिया वाहन जब्त - धनबाद में अवैध लोहा गोदाम
धनबाद में पुलिस ने अवैध लोहा गोदाम में छापेमारी कर कबाड़ के साथ-साथ लोहा और दोपहिया वाहन बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-चतराः परिजन करा रहे थे बाल विवाह, चाइल्ड लाइन ने रुकवाया
बरामद वाहनों की जांच
एसडीपीओ निशा मुर्मू के निर्देश पर अवैध लोहा गोदाम में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कबाड़ के साथ-साथ लोहा भी जब्त किया गया. वहीं गोदाम में कई दोपहिया वाहन भी संदिग्ध अवस्था मे बरामद किए गए, जो कई दृष्टिकोण से जांच के घेरे में हैं. मामले में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि बरामद वाहनों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.