धनबादःजिले मेंवरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एसओजी की टीम और टुंडी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कोयले के काले खेल का भंडाफोड़ करते हुए 30 टन कोयले के साथ मोटरसाइकिलों को जब्त किया. वहीं, मौका पाकर ट्रक चालक,मजदूर व कोयला डिपो संचालक फरार हो गए.
धनबादः पुलिस ने की अवैध कोयला डिपो में छापेमारी, 30 टन कोयले के साथ ट्रक और बाइक जब्त - धनबाद में अवैध कोयला का कारोबार
धनबाद में पुलिस ने अवैध कोयला डिपो में छापामारी करते हुए 30 टन कोयला सहित कोयला लदा ट्रक और तीन मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. वहीं, पुलिस को देख चालक, मजदूर और कोयला डिपो संचालक फरार हो गए. मामले में टुंडी पुलिस ने डिपो संचालक कामेश्वर मंडल और जब्त वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कर ली है.
इसे भी पढ़ें-DGP ने एचईसी के आवासों से अवैध कब्जा हटाने का दिया निर्देश, 71 आवासों पर है पुलिसकर्मियों का कब्जा
अवैध कोयला डिपो में छापामारी
पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के लुकैया पंचायत अंतर्गत संग्रामडीह भालपहारी जंगल में चल रहे अवैध कोयला डिपो में छापामारी करते हुए 30 टन कोयला सहित कोयला लदा ट्रक और तीन मोटरसाइकिल जब्त किया. हालांकि पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक, मजदूर और कोयला डिपो संचालक फरार हो गए. पिछले कई दिनों से वहां कोयला डिपो से संचालन किया जा रहा था, जहां मोटरसाइकिल और साइकिल के माध्यम से कोयले को जमा किया जाता था. इसके बाद रात के अंधेरे में ट्रकों में कोयले को भरकर मंडी भेजा जाता था. इस संबंध में टुंडी पुलिस ने डिपो संचालक कामेश्वर मंडल और जब्त वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कर ली है.