धनबाद: जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार देर रात धनबाद जेल में छापेमारी की. सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम उदय रजक और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू छापेमारी में शामिल रहे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी जेल के अंदर जांच में शामिल रही. सूत्रों के मुताबिक कैदी जेल के अंदर भूख हड़ताल पर हैं.
धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई. इसके साथ ही कई बंदियों से पूछताछ भी की गई. अमन सिंह की हत्या के बाद यहां से कई खूंखार कैदियों को शिफ्ट करने की भी बात कही जा रही है. गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हुई हत्या के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. अमन सिंह की हत्या के बाद से लगातार जेल में छापेमारी की जा रही है. पिछले दिनों भी डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी.
अमन सिंह की हत्या के बाद से ही कैदियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जरा सी सूचना पर भी जिला प्रशासन की टीम चौकस हो जाती है. बिना सूचना के पुष्टि के ही जिला प्रशासन की टीम जेल के अंदर छापेमारी करती है, यूं कहे कि जेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड में रहती है. अमन सिंह की हत्या के बाद जेल की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर कैदी भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. कहा जा रहा है कि शूटर अमन सिंह की हत्या के बाद से ही जेल के अंदर कई तरह के सामान ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे कुछ कैदी नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्हें बाहर से बिस्कुट और मिक्सचर जैसी कुछ चीजें मुहैया कराई जाएं.