धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों नकली सामानों का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है. जिले के रांगाटांड़ इलाके में शुक्रवार को एक होलसेल कॉस्मेटिक दुकान में छापेमारी की गई. यह छापेमारी बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर की गई. इस दौरान श्रृंगार दुकान से हजारों नकली सामानों को जब्त किया गया.
असली कंपनी को हो रहा था काफी नुससान
धनबाद में इन दिनों नकली कॉस्मेटिक सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. ग्राहक डिस्काउंट के चक्कर में नकली कॉस्मेटिक खरीद रहे हैं, जिससे कंपनी की असली प्रोडक्ट बाजार में बिक नहीं पा रही है. कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है. इस नकली सामानों के इस्तेमाल से लगों के त्वचा पर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का भी डर रहता है. इसका खुलासा तब हुआ जब हिंदुस्तान यूनिलीवर की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के रांगाटांड स्थित राधे कॉस्मेटिक में छापेमारी की और दस हजार पीस से ज्यादा लेक्मे का नकली सौंदर्य प्रसाधन जब्त किया.