झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के कॉस्मेटिक दुकानों में छापेमारी, 10 हजार पीस से अधिक नकली प्रोडक्ट जब्त - धनबाद में नकली कॉस्मेटिक सामानों की बिक्री

धनबाद में इन दिनों नकली कॉस्मेटिक सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे कंपनी की असली प्रोडक्ट बाजार में बिक नहीं पा रही है. इसे लेकर पुलिस ने शहर के होलसेल कॉस्मेटिक दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान 10 हजार पीस से अधिक कंपनी के नकली प्रोडक्ट को जब्त किया गया है.

Raid in cosmetic shops in Dhanbad
धनबाद के कॉस्मेटिक दुकानों में छापेमारी

By

Published : Feb 12, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 5:49 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों नकली सामानों का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है. जिले के रांगाटांड़ इलाके में शुक्रवार को एक होलसेल कॉस्मेटिक दुकान में छापेमारी की गई. यह छापेमारी बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर की गई. इस दौरान श्रृंगार दुकान से हजारों नकली सामानों को जब्त किया गया.

देखें पूरी खबर

असली कंपनी को हो रहा था काफी नुससान

धनबाद में इन दिनों नकली कॉस्मेटिक सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. ग्राहक डिस्काउंट के चक्कर में नकली कॉस्मेटिक खरीद रहे हैं, जिससे कंपनी की असली प्रोडक्ट बाजार में बिक नहीं पा रही है. कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है. इस नकली सामानों के इस्तेमाल से लगों के त्वचा पर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का भी डर रहता है. इसका खुलासा तब हुआ जब हिंदुस्तान यूनिलीवर की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के रांगाटांड स्थित राधे कॉस्मेटिक में छापेमारी की और दस हजार पीस से ज्यादा लेक्मे का नकली सौंदर्य प्रसाधन जब्त किया.

ये भी पढ़ें-पुलिस के राडार पर अवैध हथियार के खरीदार, दबिश के लिए बनाई गई लिस्ट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने छापेमारी का दिया था आदेश

कंपनी के मैनेजर संजीत भौमिक ने बताया कि कंपनी को यहां पर नकली कॉस्मेटिक बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उनकी इंटेलिजेंस टीम ने यहां से नकली कॉस्मेटिक की खरीदारी की. उसके बाद उसे लैब में टेस्ट कराया तो वह टेस्ट में फेल हो गया. इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में आवेदन दिया गया. कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को यहां छापेमारी की गई है. अब तक 10 हजार पीस से अधिक कंपनी के नकली प्रोडक्ट को जब्त किया गया है. इस छापेमारी टीम में धनबाद पुलिस से भी सहयोग लिया गया था. इसके अलावा कंपनी के प्रतिनिधि और मुंबई हाई कोर्ट के प्रतिनिधि भी छापेमारी दल में शामिल थे.

Last Updated : Feb 12, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details