धनबाद: जिले में निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार की ओर से सरायढेला स्थित चंपारण मीट हाउस में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चिकन की दुकान पर गंदगी देखने को मिली. इसे देखकर फूड इंस्पेक्टर बेहद खफा हुए और चंपारण मीट हाउस से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला.
क्या कहते हैं फूड इंस्पेक्टर
फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने दुकान संचालक से कहा कि अगली बार निरीक्षण के दौरान दोबारा गंदगी मिली, तो 10 हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली जाएगी. साथ ही अन्य होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने परिसर की साफ-सफाई रखें. वर्ना उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.