धनबाद: झारखंड में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है. झारखंड पुलिस भी चुनाव में किसी तरह का व्यवधान नहीं चाहती है.
जिसके लिए झारखंड पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय हो गई है. इसी क्रम में बाघमारा के कतरास अंचल के पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर तेतुलमारी थाना अंतर्गत तिलाटंड गांव के आधा दर्जन घरों में छापेमारी की जहां से करीब 20 हजार लीटर जावा महुआ और निर्मित महुआ शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया.
चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन हुई सक्रिय, छापेमारी कर 20000 लीटर देसी शराब किया नष्ट - बाघमारा में छापेमारी
विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान न हो इसे लेकर झारखंड पुलिस अवैध शराब पर लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में झारखंड पुलिस बाघमारा के तिलाटंड गांव पहुंची. जहां आधा दर्जन घरों में करीब 20 हजार लीटर जावा महुआ और निर्मित महुआ शराब नष्ट की.
सुभाष सिंह
छापेमारी में अंगारपथरा ओ पी प्रभारी रबिन्द्र नाथ शर्मा,रामकनाली ओ पी प्रभारी जे गुड़िया,तेतुलमारी थाना प्रभारी बिनोद कुमार सहित अन्य थाना ओ पी सहित उत्पाद पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद थे. छापेमारी के बाद से अवैध शराब का धंधा चल वालों के बीच खौफ का माहौल है.