झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी, कई दुकानदारों पर हुई कार्रवाई - Raid against shopkeepers

झारखंड में तंबाकू उत्पाद को बंद कर दिया गया है, लेकिन फिर भी कई दुकानदार चोरी छिपे गुटखा बेच रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. धनबाद में भी जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया.

raid-against-tobacco-sellers-in-dhanbad
छापेमारी

By

Published : Dec 21, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 4:28 PM IST

धनबाद: जिले के नगर निगम क्षेत्र में कोटपा कानून के तहत गुटखा को लेकर छापेमारी अभियान चल रहा है. सुबह से ही नगर निगम इलाके में 5 टीमें छापेमारी कर रही है. कोरोना कहर के बाद झारखंड में तंबाकू उत्पाद को बंद कर दिया गया है और सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने पर भी पाबंदी है. बावजूद इसके धड़ल्ले से लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: धनबाद में लगेंगे विशेष राजस्व शिविर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन प्रखंडों में होगा आयोजन

दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

चोरी- चुपके दुकानदार गुटखा और तंबाकू उत्पाद की बिक्री कर रहे हैं. पहले भी धनबाद जिला प्रशासन के ओर से छापेमारी की गई थी, लेकिन उसके बाद में भी इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका. धनबाद नगर निगम के पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान चल रहा है, जिससे तंबाकू उत्पाद बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी अभियान के दौरान कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details