धनबाद: कोयलांचल में ठंड के दिनों में भी सांप निकलने की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. जिले के गोविंदपुर इलाके के जियलगढ़ा में लगातार तीसरा अजगर पकड़ा गया, जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है.
धनबाद में मिला अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा - सांप निकलने की समस्या से ग्रामीण परेशान
धनबाद के गोविंदपुर इलाके के जियलगढ़ा में अजगर पकड़ा गया है. इस इलाके में यह तीसरा अजगर पकड़ा गया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है.
इसे भी पढे़ं: 6 महीने से ठप है पानी सप्लाई, 4 दिसंबर को विरोध में ग्रामीण देंगे धरना
गोविंदपुर प्रखंड के जियलगढ़ा पंचायत में देर रात अचानक ग्रामीणों ने सड़क पर अजगर देखा, जिसके बाद कुछ युवकों ने हिम्मत जुटाकर उसे पकड़ लिया. पकड़ा गया अजगर लगभग 8 से 10 फीट का था, जिसको देखकर किसी की हिम्मत टूट जा सकती है. इस इलाके में यह तीसरा अजगर पकड़ा गया है. ठंड के दिनों में इस प्रकार का सांप निकलने से लोग भयभीत हैं. स्थानीय युवकों ने बताया कि पकड़े गए अजगर को पहले भी पास के एक पहाड़ी पर जाकर छोड़ दिया गया है, आज भी उसी पहाड़ में जाकर इस अजगर को छोड़ दिया जाएगा.