धनबादः जिले के निरसा के गोपालगंज मोड़ स्थित पॉलिटेक्निक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोविड-19 से संबंधित पब्लिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने फीता काट कर किया.
निरसा विधायक ने किया पब्लिक सहायता केंद्र का उद्घाटन, वैक्सीनेशन के लिए सुविधा प्रदान करेगा प्रदान - धनबाद में पब्लिक सहायता केंद्र का उद्घाटन
धनबाद में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोविड-19 से संबंधित पब्लिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य कोविड वैक्सीन के लिए आने वाले लोगों को सारी सुविधा प्रदान करना है.
![निरसा विधायक ने किया पब्लिक सहायता केंद्र का उद्घाटन, वैक्सीनेशन के लिए सुविधा प्रदान करेगा प्रदान public assistance center inaugurated in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11008332-thumbnail-3x2-img.jpg)
इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को अपराधियों ने मारा चाकू, लाखों रुपए लूटकर फरार
निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि इस पब्लिक सहायता केंद्र का उद्घाटन करने का एक मात्र उद्देश्य है इस सहायता केंद्र के जरिए वैक्सीन के लिए आने वाले सभी लोगों को आसानी से वैक्सीन लगे, ऐसी व्यवस्था इस केंद्र की ओर से की गई है, इसके साथ ही केंद्र में दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए पानी और बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है, जब तक निरसा पॉलिटेक्निक में कोविड वैक्सीन दी जाएगी तब तक यह सहायता केंद्र लोंगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा.