ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल की मूल्यवृद्धि का किया विरोध, मोदी का जलाया पुतला - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रो पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और गैस के बढ़े हुए दाम को अविलंब वापस लेने की मांग की.

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल की मूल्यवृद्धि का किया विरोध
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:59 PM IST

धनबाद:युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रो पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और गैस के बढ़े हुए दाम को अविलंब वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों की IED खाकी के लिए बनी चुनौती, कैसे निपटेगी पुलिस!

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार संभव के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल, गैस, सरसों तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके साथ जिले के रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के पुराना कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकाला और रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचने के बाद वहां प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में पुतला दहन किया. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि 2013 में कांग्रेस सरकार के राज में वस्तुओं की जो कीमत थी, केंद्र सरकार वही लागू करा दे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सभी वस्तुओं के दाम कम नहीं कराती तो वे आंदोलन तेज करेंगे. इस पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details