झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः निरसा में धरना पर बैठे लोग कोरोना को लेकर संवेदनहीन, जनता कर्फ्यू में नहीं हुए शामिल - NPR के खिलाफ धरना

धनबाद के निरसा के शिवलीबाड़ी में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. यहां एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ 52वां दिन भी धरना जारी रहा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस परस्थिति में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करना चाहिए था. लेकिन सरकार बिजनेस कर रही है और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता है.

protest of public curfew, जनता कर्फ्यू का विरोध
धरना देते लोग

By

Published : Mar 22, 2020, 5:32 PM IST

निरसा, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा है. लेकिन धनबाद के निरसा के शिवलीबाड़ी में एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ धरना पर बैठे लोगों ने इस अपील पर ध्यान नहीं दी. 52वें दिन भी उनका धरना जारी रहा.

देखें पूरी खबर

प्रशासन ने की थी गुजारिश

इस धरना में सैकड़ों लोग मौजूद हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन की तरफ से इन्हें एक दिन के लिए धरना स्थगित करने को कहा गया था. लेकिन इन लोगों ने प्रशासन की बातों को अनसुना कर दिया. धरना दे रहे युवक ने बताया कि असम में जिन शरणार्थियों को रखा गया है, बसों में लोग सफर कर रहे हैं, रेल में सफर कर रहे हैं क्या उसके लिए कोरोना वायरस नहीं है. ताली बजा देने और थाली पीटने से ही क्या कोरोना वायरस को दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-रांचीः बस स्टैंड में फंसे बाहर से आए यात्री, मेडिकल टीम ने की यात्रियों की जांच

सरकार से मांगें पूरी करने की अपील

धरना कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार को इस परस्थिति में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करना चाहिए था. लेकिन सरकार बिजनेस कर रही है और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details