निरसा, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा है. लेकिन धनबाद के निरसा के शिवलीबाड़ी में एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ धरना पर बैठे लोगों ने इस अपील पर ध्यान नहीं दी. 52वें दिन भी उनका धरना जारी रहा.
प्रशासन ने की थी गुजारिश
इस धरना में सैकड़ों लोग मौजूद हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन की तरफ से इन्हें एक दिन के लिए धरना स्थगित करने को कहा गया था. लेकिन इन लोगों ने प्रशासन की बातों को अनसुना कर दिया. धरना दे रहे युवक ने बताया कि असम में जिन शरणार्थियों को रखा गया है, बसों में लोग सफर कर रहे हैं, रेल में सफर कर रहे हैं क्या उसके लिए कोरोना वायरस नहीं है. ताली बजा देने और थाली पीटने से ही क्या कोरोना वायरस को दूर किया जा सकता है.