धनबाद: जिले में चोरी, लूट और हत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके कारण लोगों में रोष है. इसी कड़ी में जिले के रणधीर वर्मा चौक पर सीपीआईएम की ओर से जिले में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर विरोध जताया गया. इसके साथ ही लोगों ने प्रदर्शन कर पानी और विस्थापन की समस्याओं के निराकरण की भी मांग की. साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP
चरम पर आपराधिक घटनाएं
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुरेश गुप्ता ने कहा कि कोयलांचल समेत पूरे राज्य में आपराधिक घटनाएं चरम पर पहुंच गई है. लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर अंकुश लगाने को लेकर कोई भी पहल नहीं की जा रही है. बीते दिनों गोलकडीह में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामले पर कहा कि पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है, जो कि पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है.
कठिन दौर से गुदर रहे हैं लोग
सुरेश गुप्ता ने कहा कि झरिया के अग्नि प्रभावित और भूधसान क्षेत्र में रह रहे लोग काफी कठिन दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन न तो जिला प्रशासन इन लोगों की सुध ले रहा है और न ही सरकार. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से विस्थापित परिवारों को पुनर्वास कराने की मांग की है. साथ ही कृषि बिल को लेकर भी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट कमिटी ने कड़ा विरोध जताया है और इस बिल को वापस लेने की मांग की है.