धनबादःदिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा मामले में सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी समेत देश की कई जानी मानी हस्तियों के खिलाफ चार्जशीट पर CPIM बिफर गई है. इसके खिलाफ सीपीआईएम के नेताओं ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया और NRC-CAA आंदोलन को सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ने का आरोप लगाया.
धनबादः CPIM ने फूंका अमित शाह का पुतला, दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की चार्जशीट में येचुरी के नाम का विरोध - protest of CPIM against amit shah
दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश की गई सप्लीमेंटरी चार्जशीट में CPIM लीडर सीताराम येचुरी और कई जानी मानी हस्तियों का नाम शामिल किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए हैं. इसको लेकर धनबाद में CPIM कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और NRC-CAA आंदोलन को सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के दो न्यायाधीश स्थाई जज बनेंगे, अधिवक्ताओं में खुशी
पुतला दहन कर रहे नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार तमाम जनतांत्रिक अधिकारों पर हमले कर रही है. शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन को साथ मिलाया जा रहा है. एनआरसी और सीएए के साथ साम्प्रदायिक हिंसा का कोई लेना-देना नहीं है. आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने आंदोलन में शामिल तमाम प्रमुख नेताओं अर्थशास्त्री, फिल्म स्टार के खिलाफ सपलीमेंटरी चार्जशीट फाइल की है. प्रदर्शनकारियों ने इसे गलत करार दिया.