झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद की घटना को लेकर धनबाद की छात्राओं में गुस्सा, निकाला आक्रोश मार्च

पहले दिल्ली की निर्भया फिर हैदराबाद की महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या हुई है. इन घटनाओं ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. इन घटनाओं का विरोध पूरा देश कर रहा है. इसी कड़ी में धनबाद में भी महिला कॉलेज की छात्राओं ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला.

Protest march
छात्राओं ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला

By

Published : Dec 2, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 4:34 PM IST

धनबाद: हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने की घटना से पूरा देश आंदोलित है. देश भर में कई जगहों पर धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं. कैंडल मार्च और प्रोटेस्ट मार्च निकाले जा रहे हैं. धनबाद भी इससे अछूता नहीं है. सोमवार को धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले प्रोटेस्ट मार्च निकाला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कांके गैंगरेप मामलाः झारखंड-बिहार के अधिवक्ताओं ने की कड़ी निंदा, एकजुट होकर न्याय दिलाने की कही बात

प्रोटेस्ट मार्च में छात्राओं ने वी वॉन्ट जस्टिस का नारा दिया. छात्राओं ने एक स्वर में दुष्कर्मियों के लिए फांसी की मांग की. छात्राओं का कहना है कि आखिर कब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. इसके लिए सरकार को कुछ कड़े नियम लागू करने चाहिेए, इसके साथ ही महिला सुरक्षा के लिए उपाय करने की जरूरत है. छात्राओं ने देश के कानून को और अधिक सख्त करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details