झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में गहराया पीने के पानी की समस्या, परेशान लोगों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन - धनबाद न्यूज

धनबाद में गर्मी शुरू होते ही जल संकट गहरा गया है. निमियाटांड़ मुहल्ले के दर्जनों की संख्या में लोग धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया है.

Dhanbad Municipal Corporation
धनबाद में गहराया पीने के पानी की समस्या

By

Published : Mar 26, 2022, 7:03 PM IST

धनबाद: गर्मी शुरू होते ही शहर में पीने के पानी की समस्या गरहाने लगी है. पिछले कई दिनों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों में लोयाबाद आठ नंबर इलाके के निमियाटांड़ के दर्जनों लोग शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर आयुक्त शीघ्र पीने के पानी की समस्या का स्थाई निदान निकाले, अन्यथा जोरदार आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में पीने के पानी की भीषण समस्या, बावजूद लाखों गेलन हर दिन हो रहा बर्बाद

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इलाके में पीने के पानी की भीषण समस्या है. मुहल्ले के आसपास के इलाकों में सप्लाई पानी पहुंचने लगा है. लेकिन निमियाटांड़ इलाके के लोगों को जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. उन्होंने कहा कि निमियाटांड के लोग दूसरे जगहों से पानी लाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मुहल्ले में जलापूर्ति पाइप लाइन बिछा दिया गया है. लेकिन आज तक पाइप का कनेक्शन और पंप हाउस से जोड़ने का काम नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से निगम प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं और पत्र लिख कर सूचित भी कर रहे हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

देखें पूरी खबर


प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि नगर आयुक्त शीघ्र ही पीने के पानी की समस्या का निदान नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में सड़क पर भी आंदोलन के साथ साथ नगर आयुक्त कार्यालय का भी घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि मुहल्ले में पानी की समस्या बहुत बड़ी समस्या है. स्थिति यह है कि लोग मजबूर होकर कीड़ा वाला पानी भी छानकर पीने को विवश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details