झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बीसीसीएल मजदूरों को नहीं मिल रहा वेतन, बकाया भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन - धनबाद न्यूज

धनबाद में वेतन की मांग को लेकर बीसीसीएल में कार्यरत मजदूरों ने प्रदर्शन किया. मजदूरों ने कहा कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है. इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है.

BCCL in Dhanbad
धनबाद में बीसीसीएल मजदूरों को नहीं मिल रहा वेतन

By

Published : Apr 3, 2022, 7:21 PM IST

धनबादः पाथरडीह बीसीसीएल मोनेट वाशरी के मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. बीसीसीएल के ठेकेदार इन मजदूरों से काम करवाते हैं. लेकिन समय से मजदूरी नहीं देते हैं. वेतन नहीं मिलने से इन मजदूरों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति बन गई है. ठेकेदार और बीसीसीएल प्रबंधन के रवैये से परेशान मजदूरों ने मोनेट मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढ़ेंःबीसीसीएल जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने का मामला: पीड़ित परिवार से मिले सुदेश महतो और ढुल्लू महतो, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई

मजदूरों के समर्थन में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेता सबुर गोराई भी पहुंचे. सबुर गोराई ने कहा कि लगभग 300 मजदूरों को 2 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. वेतन नहीं मिलने से मजदूर आर्थिक संकट से जूझने लगे हैं. वेतन भुगतान को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार की ओर से जीएसटी नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को जीएसटी से कोई लेना देना नहीं हैं. मजदूरों को सिर्फ अपनी मजदूरी से मतलब है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि मोनेट वाशरी में कार्यरत मजदूरों को बिना सूचना दिए वेतन से एक हजार रुपये की कट लिए गए. यह कटौती क्यों की गई है इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को आरएलसी की मीटिंग है, जिसमें इस मुद्दे को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details