झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, कहा- प्रक्रिया पूरी होने पर भी नहीं मिल रही नियुक्ति

गृह रक्षा वाहिनी की बहाली में नियुक्ति की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद जिले के सैंकड़ों अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है.चुनाव से पहले अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति की मांग की है

दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं

By

Published : Feb 23, 2019, 1:37 PM IST

धनबादः गृह रक्षा वाहिनी की बहाली में नियुक्ति की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद जिले के सैंकड़ों अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है. कई महीनों से नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिले के रणधीर वर्मा चौक पर नियुक्ति की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं

वहीं, नवजात बच्चें को गोद में लेकर महिला अभ्यर्थियों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य के दूसरे जिलों में गृह रक्षा वाहिनी में बहाली प्रक्रिया में पासआउट अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभाग ने दे दी है, लेकिन धनबाद के पासआउट अभ्यर्थियों की अबतक नियुक्ति नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-प्रशासनिक लापरवाही के कारण सहिया को नहीं मिली साइकिल, धीरे-धीरे कबाड़ में हो रही तब्दील

सबने बताया कि चुनाव नजदीक है, चुनाव के बाद सरकार के निर्णय उनके पक्ष में होगा या नहीं यह कह पाना बहुत मुश्किल है. चुनाव से पहले अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति की मांग की है. मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी अभ्यर्थियों भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details