झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का हवाला देकर माइनिंग अभ्यर्थियों को अधिकारियों से मिलने से रोका, विरोध में DGMS कार्यालय बंद कर किया प्रदर्शन - धनबाद खबर

धनबाद में माइनिंग सरदार के अभ्यर्थी डीजीएमएस कार्यालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद गुस्साए अभ्यर्थियों ने धनबाद डीजीएमएस कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन किया.

Dhanbad DGMS Office
Dhanbad DGMS Office

By

Published : Jan 6, 2022, 8:11 PM IST

धनबाद: डीजीएमएस द्वारा आयोजित परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की माग को लेकर माइनिंग सरदार के अभ्यर्थी डीजीएमएस कार्यालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचे, लेकिन कोरोना का हवाला देकर अभ्यर्थियों को अधिकारियों से मिलने से रोक दिया गया. जिसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने धनबाद डीजीएमएस कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर जाम कर दिया. इसके बाद अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे. अभ्यर्थियों ने डीजीएमएस द्वारा पूर्व में ली गई परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद: कार्य पर लौटे ओवरमैन और माइनिंग सरदार, त्रिपक्षीय वार्ता में कार्रवाई का मिला आश्वासन

अभ्यर्थियों का कहना है कि डीजीएमएस के द्वारा पिछले दिनों ली गई परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए थे. इसके साथ ही परीक्षा हिंदी में ली जानी चाहिए थी, जबकि पूरी परीक्षा अंग्रेजी में ली गई. माइनिंग सरदार के अभ्यर्थी का कहना है कि डीजीएमएस के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा हिंदी में होती है. लेकिन प्रश्न पत्र अंग्रेजी होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसके लिए पूर्व में परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर डीजीएमएस में अधिकारियों को आवेदन दिया गया था. जिस पर डीजीएमएस के अधिकारियों ने बोर्ड मीटिंग में फैसला लिए जाने की बात कही थी. आज बोर्ड मीटिंग के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे, लेकिन कोरोना का हवाला देकर अभ्यर्थियों को रोक दिया गया. डीजीएमएस में सभी कामकाज चल रहे हैं.

देखें पूरी खबर
परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी में सवाल किए गए, जबकि हिंदी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के विकल्प के रूप में प्रश्न पूछे जाते हैं. लेकिन ना तो हिंदी का विकल्प था और ना ही अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का ही. ऐसे माइनिंग सरदार के अभ्यर्थी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमाने हिंदी में तैयारी की थी. लेकिन अंग्रेजी में सवाल पूछे जाने पर पूरी परीक्षा ही बेकार चली गई. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने फिर परीक्षा लेने की मांग की है. साथ ही सिलेबस के अनुसार परीक्षा लिए जाने की मांग भई छात्रों ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details