झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले के बाद झारखंड में भी आक्रोश, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शाहिद हुए देश के जवानों के पूरा देश उबल रहा है. लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवादियों का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

लोगों में आक्रोश

By

Published : Feb 17, 2019, 11:59 AM IST

धनबाद/चतरा/देवघर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शाहिद हुए देश के जवानों के पूरा देश उबल रहा है. लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवादियों का पुतला फूंका.

धनबाद में कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद और वर्तमान बिहार के एमएलसी गुलाम रसूल बलयाबी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. एमएलसी सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान, हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों का पुतला फूंका. इस दौरान समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं, एमएलसी गुलाम ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों के कायराना हरकत से पूरा देश मर्माहत है.

लोगों में आक्रोश

देवघर में लोगों का प्रदर्शन
वहीं, देवघर में देर शाम गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और स्थानीय विधायक नारायण दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता स्थानीय टावर चौक पहुंचे. जहां पर पाकिस्तान का झंडा और पीएम इमरान खान का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
चतरा में झामुमो ने किया प्रदर्शन
इधर, चतरा में भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. झामुमो के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां, छात्र संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. झामुमो के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने कहा कि हमारे वीरों को शहीद करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए. इस शहादत का बदला जल्द लिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details