धनबाद:निरसा एमपीएल के मुख्य द्वार पर मजदूर विजय किस्कू के शव को लेकर पिछले 5 दिनों से चल रहा धरना रविवार को समाप्त हो गया. मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त हुआ है. झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने एमपीएल प्रबंधक से मिलकर मृतक विजय किस्कू के पुत्र को नौकरी और परिवार को 15 लाख रुपए का चेक दिलाया. मंत्री चंपई सोरेन ने मृतक के बेटे को अपने हाथों से नियोजन नियुक्ति पत्र सौंपा.
मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ लोगों का धरना, एमपीएल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को सौंपा मुआवजा और नियुक्ति पत्र - ranchi news
मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद पर एमपीएल प्रबंधन की ओर से मृतक विजय किस्कू के पुत्र को नौकरी और 15 लाख रुपए का चेक परिवार को सौंपा गया. इसके बाद पांच दिनों से चल रहा लोगों का धरना समाप्त हुआ.
Published : Sep 3, 2023, 7:43 PM IST
मौके पर हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग और झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. मंत्री चंपई सोरेन आने के बाद एमपीएल कंपनी के अंदर गए और परिजनों को नौकरी और नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारी एसडीएम, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, निरसा सीओ और बीडीओ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.
नियुक्ति पत्र और 15 लाख के चेक देने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने लोगों का संबोधन कियाय साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि मृतक विजय किस्कू के शव को एंबुलेंस से आदिवासी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाए. उन्होंने कहा कि एमपीएल मृतक विजय किस्कू के अन्य तीन पुत्रों की पढ़ाई का खर्च देगा. जिसके बाद धरना समाप्त किया गया.
गंभीर बीमारी से हो गई थी विजय किस्कू की मौत: बता दें कि एमपीएल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत विजय किस्कू की मौत गंभीर बीमारी से हो गई थी. इसके इलाज एमपीएल द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया. मौत के बाद परिजन मृतक विजय किस्कू के शव को लेकर मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. धरना पिछले 5 दिनों से चल रहा था. इसके समर्थन में कई राजनीति दल आये और अपनी वाहवाही ली, लेकिन अंत में सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद रविवार की शाम मांग पूरी हुई और धरना समाप्त हो गया.