झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: झरिया विधायक के खिलाफ युवाओं का रोष, नौकरी का वादा नहीं पूरा करने का आरोप - विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का विरोध

धनबाद के झरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरोध में अपनी आवाज उठाई है. युवाओं ने विधायक पर नौकरी दिलाने का वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया है.

PROTEST AGAINST MLA PURNIMA NEERAJ SINGH, विधायक पूर्णिमा सिंह के खिलाफ विरोध
विरोध करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Aug 26, 2020, 3:13 PM IST

धनबादः झरिया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है. युवाओं ने विधायक पर चुनाव के समय रोजगार दिलाने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.

कार्यकर्ता

और पढ़ें-पूर्व मंत्री बच्चा सिंह की सजा निरस्त, CBI की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

फोन का जवाब तक नहीं दिया जाता

झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड के पास बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रीतम रवानी और संचालन अमर प्रसाद की ओर से किया गया. प्रीतम रवानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान झरिया के कई युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी. उनकी ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन अफसोस आज युवा जस की तस हालत में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि फोन का जवाब तक नहीं दिया जाता है.

विरोध करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details