झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, फांसी देने की मांग - PIL in Supreme Court

धनबाद में तंजीम अहले सुन्नत के बैनर तले गुरुवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेचरमैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी की और फांसी देने की मांग की.

धनबाद
तंजीम अहले सुन्नत के बैनर तले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेचरमैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 18, 2021, 1:29 PM IST

धनबादः तंजीम अहले सुन्नत के बैनर तले गुरुवार को दर्जनों अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी की और फांसी देने की मांग की.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःधनबाद में सेल कोलियरी की दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी, ठेका मजदूरों का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ नारा लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले दिनों शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने उनके पाक किताब कुरान के 26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल किया है. यह इस्लाम धर्म की तौहीन है. रिजवी के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details