झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या, परेशान लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Jharkhand news

धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या (traffic jam in Dhanbad) काफी है. जीटी रोड इलाके में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के कारण शहरवासी परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी (people warned of agitation) दी है. ईटीवी भारत से स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी साझा की है.

problem of traffic jam in Dhanbad city people warned of agitation
धनबाद

By

Published : Jul 19, 2022, 9:24 AM IST

धनबाद: जिला में जीटी रोड के गोविंदपुर बाजार में भीषण जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. लगभग तीन साल पहले की गलत नीति के कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या (problem of traffic jam) उत्पन्न हुई है. जिसमें एनएचएआई के अधिकारियों ने भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. लगातार जाम की समस्या से लोग परेशान हैं और लोगों की जान भी जा रही है. शहरवासी इस समस्या को लेकर धनबाद उपायुक्त से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

लगभग 3 वर्ष पूर्व कोरोना काल के समय से पहले से गोविंदपुर बाजार अवस्थित डिवाइडर पर बैरिकेडिंग को गलत तरीके से बंद कर दिया गया. इस कारण सड़क जाम की भीषण समस्या (jam in Dhanbad city) उत्पन्न हो गई. आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है जिसमें लोगों की जान जा रही है. स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस सिर्फ वसूली में मगन रहती है सड़क जाम की समस्या से उन्हें कोई सरोकार नहीं है. इस अवैध बैरिकेडिंग के चलते अब तक दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को परेशानी बताई है.

देखें पूरी खबर

गोविंदपुर NH19 पर ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त करने बंद डिवाईडर को पुनः खोलने के लिए आंदोलनः कोलकाता से नई दिल्ली की ओर जाने वाली पुरानी जीटी रोड यानी NH19 गोविंदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इतना ही नहीं लोगों को भीषण सड़क जाम से भी आए दिन सामना होता रहता है. यहां ट्रैफिक सिग्नल कई वर्षों से खराब पड़ी हुई है और स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा सड़क के बीच बने डिवाइडर के कट को अवैध तरीके से बंद कर दिया गया है. जिसके वजह से बगल के सरकारी अस्पताल और अन्य वाहनों को लंबी दूरी का सामना कर सड़क के उस पार जाना पड़ता है.

इसके विरोध में गोविंदपुर के स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई है. समस्या का समाधान नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी है. जाम की समस्या को लेकर अब स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है. स्थानीय शहरवासियों ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक आवेदन पत्र धनबाद उपायुक्त को सौंपा जाएगा और न्याय की गुहार लगाई जाएगी. अगर उसके बाद भी प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं करती है तो आगे आने वाले दिनों में और भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details