धनबादःझारखंड में निजी अस्पतालों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब धनबाद के एक निजी अस्पताल की इसी तरह की करतूत सामने आई है. पेट में शिकायत के बाद अस्पताल ले जाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिजनों को करीब साढ़े पांच लाख का बिल थमा दिया और बकाया साढ़े चार लाख रुपया देने तक शव देने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मोटी रकम वसूली और लापरवाही भी की.
धनबाद में निजी अस्पताल ने शव को बनाया 'बंधक', लौटाने के लिए मांगे साढ़े चार लाख
झारखंड में फिर एक निजी अस्पताल की मनमानी सामने आई है. इलाज के लिए भर्ती कराई गई मरीज की मौत के बाद अस्पताल ने परिजनों को लंबा-चौड़ा बिल थमा दिया और बिल न चुकाने तक शव लौटाने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल में फिर शव का सौदा, 1.77 लाख रुपये लेकर 10 घंटे बाद लौटाया शव
पेट में दर्द के इलाज का बिल साढ़े पांच लाख
मामला धनबाद जिले के एशियन द्वारिका दास जलान मेमोरियल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का है. नंदलाल सोनी ने अपनी 52 वर्षीय पत्नी शीला देवी को इलाज के लिए जलान अस्पताल में 27 मई को भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया कि महिला को पेट में तकलीफ थी. उनका आरोप है कि मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई. एक तो मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई, ऊपर से अनाप-शनाप बिल दिया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती के समय ही 85 हजार रुपये एडवांस जमा कराए थे. इधर मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख 50 हजकर का बिल थमा दिया, जिसमें 4 लाख 58 हजार रुपये बिल बकाया था. अस्पताल का बिल चुकता करने को लेकर प्रबंधन की ओर दबाव बनाया जा रहा है और बिल न चुकाने तक अस्पताल ने शव देने से इनकार कर दिया.